West Bengal

चलती ई-रिक्शा में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक

धु-धु कर जलती ई-रिक्शा

जलपाईगुड़ी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । चलती ई-रिक्शा (टोटो) आग में जलकर राख हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना बुधवार दोपहर साहूडांगी-नेपाली बस्ती रोड के फाराबाड़ी-बल्लमपाड़ा इलाके की है।

सूत्रों के अनुसार, टोटो चालक कुछ सामान लेकर साहूडांगी की ओर जा रहा था। तभी फाराबाड़ी-बल्लमपाड़ा इलाके में एक राहगीर ने टोटो के नीचे से आग की लपटें निकलती देखी। आनन-फानन में लोगों ने चालक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद चालक तुरंत टोटो रोक दिया। कुछ ही देर में आग विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते टोटो जलकर राख हो गया।

माना जा रहा है कि आग टोटो की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि उस समय टोटो में कोई यात्री नहीं था इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top