
सोनीपत, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत
नगर निगम द्वारा शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया
है। नगर निगम मेयर के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में बुधवार को नंदी, बंदर और आवारा कुत्तों
पर एकसाथ सख्त कदम उठाए गए। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के विकास कार्य भी नगर
निगम की प्राथमिकता में शामिल हैं।
नगर
निगम द्वारा सड़क पर घूमते गौवंश और अन्य आवारा पशुओं को पकड़ने के अभियान को और अधिक
तेज़ी से चलाया जा रहा है। ककरोई रोड पर निगम टीम ने चार नंदी पकड़कर उन्हें वाहन में
लोड किया। मेयर राजीव जैन ने बताया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सड़कें पूरी
तरह आवारा पशु मुक्त नहीं हो जातीं। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान
में अब तक 150 से अधिक नंदी पकड़े जा चुके हैं और उन्हें हरसाना व कुमासपुर की नंदीशालाओं
में छोड़ा गया है।
बंदरों
को पकड़ने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह कार्य एक एजेंसी
को सौंपा जाएगा। इसी तरह, आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए अब तक लगभग चार
हजार कुत्तों की नसबंदी कराई जा चुकी है। इसके
अतिरिक्त, सेक्टर 12 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 18 लाख रुपये की लागत से स्टेज
और शेड निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। मेयर राजीव जैन ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ
किया। इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग, प्राचार्य नरेश आंतिल, वंदना नासा,
नवीन वशिष्ठ, राजेश भारद्वाज, सुभाष सिसोदिया, स्टाफ सदस्य और छात्राएं मौजूद रहीं।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
