Bihar

फलका में तुगलकी फरमान, अवैध संबंध के शक में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई

आरोपित जोड़ी

कटिहार, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के छपन्ना भुक्कु टोला गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने अवैध संबंध के शक में एक प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई की। दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया और मोहम्मद शकील का सिर मुंडवाकर जूतों का हार पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। सूचना मिलते ही फलका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों प्रेमी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई।

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों शादीशुदा हैं और दोनों के दो-दो बच्चे हैं। महिला का पति गुजरात में मजदूरी करने गया है। फलका पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top