
मेदिनीपुर, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाषा आंदोलन का नेतृत्व करने सड़क मार्ग से झाड़ग्राम जाते समय बुधवार को रास्ते में जनसंपर्क के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक बड़ा आदेश दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सामने साफ़ शब्दों में कहा कि कंगसाबती पुल के निर्माण के लिए किसी को बेदखल नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री का यह आदेश सुनकर स्थानीय लोग खुश हो गए। सभी ने उनका आभार व्यक्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार, मेदिनीपुर में कंगसाबती नदी पर पुल का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए धनराशि आवंटित भी हो चुकी है। स्वाभाविक रूप से, शिलावती नदी के किनारे रहने वाले दुकानदार और निवासी बेदखली से भयभीत हैं। यह जानने के बाद कि मुख्यमंत्री मेदिनीपुर से सड़क मार्ग से झाड़ग्राम जाएंगी, बुधवार को स्थानीय लोग मुख्यमंत्री को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए। लोगों को सड़क किनार खड़ा देखकर मुख्यमंत्री ने गाड़ी रुकवाई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बेदखल न करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने तुरंत ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ऐसा ही करने का आदेश दिया। उन्होंने बाद में पुनर्वास का आश्वासन भी दिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री झाड़ग्राम के लिए रवाना हो गईं। थोड़ा आगे जाने के बाद मुख्यमंत्री ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ शिविर में गईं और देखा कि काम ठीक से हो रहा है या नहीं। इसके बाद वह फिर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी बुधवार अपराह्न झाड़ग्राम में भाषा आंदोलन का नेतृत्व करेंगी। वे राजबाड़ी चौराहे से पंचमाथा तक 2.8 किलोमीटर का जुलूस का नेतृत्व करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
