-सोहना रोड पर ऑर्किड बिजनेस पार्क में होगी स्थापना
गुरुग्राम, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने भारत में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में 33,475 वर्ग फुट का क्षेत्र नाै साल के लिए 40.17 लाख रुपये मासिक किराए पर लिया है। यह टेस्ला का भारत में तीसरा शोरूम होगा, जो शोरूम, सर्विस सेंटर और गोदाम के रूप में काम करेगा। इससे पहले कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में अपने शोरूम स्थापित किए हैं।
रियल एस्टेट एनालिसिस फर्म सीआरई मैट्रिक्स की ओर से इस संबंध में दस्तावेज जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार, कंपनी की ओर से यहां शोरूम किराये पर लेने के लिए 2.41 करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा कराए गए हैं। प्रत्येक माह की सात तारीख से पहले मासिक किराया देना होगा। जिस प्रॉपर्टी को टेस्ला कंपनी ने किराये पर लिया है, उसके तीन मालिक हैं। सनसिटी रियल एस्टेट एलएलपी का इसमें 21 प्रतिशत, ऑर्किड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्रा. लि. का 3.06 हिस्सा और गरवाल प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का 75.94 प्रतिशत हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में देश ही नहीं, दुनियाभर की बड़ी कंपनियों के मुख्यालय, कार्यालय और बिजनेस सेंटर हैं। ऐसे में एलन मस्क ने भी यहां पर बिजनेस स्थापित करने की तैयारी की है। गुरुग्राम शहर दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख क्षेत्र है। दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम में स्थापित होने वाली कोई भी कंपनी पूरे एनसीआर को कवर कर सकती है। वैसे भी यहां इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री अच्छी-खासी हो रही है। लोग ई-वाहनों को पसंद कर रहे हैं। भारत सरकार का भी ई-वाहनों की खरीदारी पर ज्यादा जोर है, ताकि यहां पर्यावरण प्रदूषण में सुधार किया जा सके। टेस्ला कंपनी की कारों को भी यहां खूब पसंद किया जाएगा, इसी सोच के साथ टेस्ला ने भारत में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए गुरुग्राम में भारत का तीसरा शोरूम खोलने की योजना बनाई है।–
(Udaipur Kiran)
