CRIME

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी समेत मुख्य आरोपित गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

पीड़िता के फरार प्रेमी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

कानपुर, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । महराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी के साथ घूम रही नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी समेत मुख्य आरोपित को पुलिस ने दस दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने पीड़िता के फरार प्रेमी को भी मुल्जिम बनाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बीती 26 जुलाई को एक नाबालिग अपने प्रेमी महेश के साथ घर वालों को बिना बताए चुपके से महराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसौल के बाजार गई थी। लौटते समय प्रेमपुर के पास मोड पर बनी पुलिया पर दोनों अकेले में बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान पास के ही तिवारीपुर गांव के निवासी आरोपित दिव्यांशू उर्फ लकी और एक बाल अपचारी ने दोनों का एक साथ बैठे हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया।

घटना से घबराया प्रेमी मौके से भाग निकला ताे दोनों आरोपितों ने पीड़िता को पकड़ लिया। इसके बाद पीड़िता के फोन से उसके प्रेमी को फोन कर ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर वह उनको कुछ पैसे दे देगा तो वे यह वीडियो डिलीट कर देंगे और किसी को कुछ नहीं बताएंगे। लेकिन प्रेमी युवक महेश ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग से हजार रुपए नकद ले लिए। जब उनका इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उसकी नाक की कील की मांग कर दी।

पीड़िता की लाख कोशिश के बाद भी कील नहीं निकल पाई। तो दोनों आरोपितों ने पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की घटना को अंजाम जान देने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को अपनी बाइक पर बैठाकर तिवारीपुर से महाराजपुर की ओर रास्ते में छोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को डराया धमकाया कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो उसके घर वालों को उसके प्रेमी के साथ का वीडियो वह लोग दिखा देंगे। पहले तो पीड़िता ने घर वाले को कुछ नहीं बताया लेकिन गुमसुम रहने के बाद घर वालों की डांट फटकार के बाद सारी घटना बता दी। फिर पीड़िता के घर वालों ने पुलिस से शिकायत करी। इस पर पुलिस ने पुलिस टीमें गठित करके तुरंत कार्रवाई करते हुए महराजपुर निवासी दिव्यांशू उर्फ लकी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही नाबालिग को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आगे बताया कि पूरे मामले में यह भी सामने आया कि पीड़िता का प्रेमी बालिग है। इसलिए पुलिस ने फतेहपुर निवासी महेश (प्रेमी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top