
– जमालपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मीरजापुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जमालपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर इनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस ने 20 हजार के इनामी गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना जमालपुर की पुलिस टीम ने बुधवार को ओवरब्रिज जीवनाथपुर के पास से 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी राजू पुत्र रामराज निवासी शिवरामपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया। राजू के विरुद्ध थाना जमालपुर में मुकदमा संख्या 230/2025, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
