West Bengal

(अपडेट) शर्मनाक और अमानवीय : डस्टबिन में मिली नवजात बच्ची

नवजात बच्ची -प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । कूड़े के ढेर पर तड़प रही एक नवजात बच्ची को बुधवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक ने मौत के मुंह से बचा लिया। घटना हावड़ा के बाली इलाके के पंचानंतला में, विवेकानंद सेतु के नीचे स्थित कचरा डंप के पास हुई।

ई-रिक्शा चालक चंदन मल्लिक रोज की तरह अपने वाहन से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कूड़े के बीच एक नवजात बच्ची पड़ी है। बच्ची का शरीर गंदगी और कीड़ों से घिरा था, मानो वह कई घंटे से वहां बेसहारा पड़ी हो। चंदन मल्लिक ने कुछ राहगीरों की मदद से बच्ची को तुरंत नजदीकी निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि लगभग तीन से चार घंटे से बच्ची वहां पड़ी थी। कीड़े लग चुके थे। हमने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया। जिसने भी यह किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मासूम को वहां किसने छोड़ा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top