Uttrakhand

विधायक ने परखी व्यवस्थाएं

बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती एक रोगी का हाल-चाल जानतीं विधायक सरिता आर्य।

नैनीताल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के बाद स्थानीय विधायक सरिता आर्य बीते दो दिनों से मुख्यालय में सक्रिय नजर आ रही हैं। आर्या ने उत्तरकाशी दुर्घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए नैनीताल में भी किसी आपदा की आशंका के तहत बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं की तत्परता को परखा।

निरीक्षण में अनुपयोगी मशीनें, अव्यवस्थित प्रणाली और चिकित्सकों की अनुपस्थिति जैसी कमियों पर उन्होंने असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को मरीजों को पूरी सुविधा देने व लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उपचार की स्थिति जानी तथा हाल की वर्षा व भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित मरीजों की देखभाल व्यवस्था को भी परखा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने दो गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुए युवक से भेंट कर हाल जाना और उसे आर्थिक सहायता का आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व मंगलवार को विधायक ने डीएसए मैदान का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यहां गत एक माह से तीन करोड़ की लागत से चल रहे समतलीकरण व सुधार कार्यों के बावजूद जलभराव व निकासी की नाली के स्तर ऊंचा होने की शिकायत पर भाजपा कार्यकर्ताओं, उपजिलाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार के साथ स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने अनियमितताओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए, साथ ही भोटिया मार्केट क्षेत्र में बने गड्ढों को भी तुरंत भरने को कहा।

निरीक्षण में मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, उपाध्यक्ष मोहित लाल साह, निखिल बिष्ट, आशीष बजाज, भारत सिंह, डॉ द्रौपदी गर्ब्याल, कमल जोशी, विक्रम राठौर, पंकज बर्गली, नगर पालिका सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत, कविता गंगोला, तेज सिंह नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक ने मां नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी विधायक द्वारा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top