
पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मध्यस्थता फॉर द नेशन को लेकर बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने विधिवत रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर मध्यस्थता के महत्व, प्रक्रिया एवं इसके लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। जागरूकता रथ के माध्यम से आम नागरिकों को यह जानकारी दी जाएगी कि मध्यस्थता एक वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया है, जिसके द्वारा न्यायालय में लंबित वादों का समाधान आपसी सुलह एवं सहमति से त्वरित रूप से किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया से न केवल समय की बचत होगी बल्कि पक्षकारों के बीच आपसी संबंधों को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश श्री त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि,मध्यस्थता न्याय व्यवस्था को सशक्त और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसकी प्रक्रिया और लाभों से अवगत कराना आवश्यक है ताकि वे इसे अपनाकर समयबद्ध न्याय प्राप्त कर सकें।इस अवसर पर मुकुंद कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अभिषेक आनंद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पुनीत कुमार तिवारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी,श्रीमती श्वेता सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, नितिन त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला जन संपर्क पदाधिकारी व अन्य न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
