Bihar

राजस्व महाअभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम व अन्य अधिकारी
प्रशिक्षण में भाग लेते अंचल कर्मी

-16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा राजस्व महाअभियान

पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से प्रारंभ हो रहे राजस्व महाअभियान को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व भूमि सुधार विभाग के द्वारा रेवेन्यू रिकॉर्ड की त्रुटियों को दूर करने के लिए राजस्व महा अभियान आगामी 16 अगस्त से जिले में प्रारंभ हो रहा है जो 20 सितंबर तक चलेगा।

इस अभियान को मिशन मोड में पूरा करना है। इसे अंतर्विभागीय सहयोग एवं टीम स्पिरिट के साथ पूर्ण किया जाएगा। इसको लेकर उन्होने सभी अंचलों को माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश देते कहा कि सभी अंचल अगले 10 अगस्त तक माइक्रो प्लान बना लें। सभी अंचल में 08 अगस्त को अंचल स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करे,जिसमें अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी,पंचायत सचिव से लेकर अन्य कर्मियों को शामिल किया जाए।

इस कार्य में अधिक मानव बल की आवश्यकता होगी उसको देखते हुए कर्मियों को पूर्व में ही चिन्हित कर ले। इस संपूर्ण अभियान का अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर के द्वारा अनुश्रवण किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग का डैशबोर्ड बना हुआ है जिसमें प्रतिदिन के कार्यों की प्रगति भी दिखेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस महाभियान में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की बड़ी भूमिका रहेगी। राजस्व महा अभियान अंतर्गत सभी जमाबंदीदार से संपर्क किया जाएगा, उन्हें जरूरी प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे एवं उनसे से प्राप्त प्रपत्रों का निष्पादन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय पोर्टल की जानकारी दी गई और उसका एक्सेस भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की त्रुटियों को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा परिमार्जन योजना पहले से ही चलाई जा रही है परंतु राजस्व महाभियान में सभी रैयतों से कर्मी मिलेंगे और उन्हें जरूरी जानकारी भी देगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि भू-अभिलेखों को अद्यतन करने के लिए 16अगस्त से प्रारंभ हो रहे राजस्व महा-अभियान अंतर्गत हर घर तक जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा पहुंचेगी। इसमें नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी कई त्रुटियों को दूर किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना और जनता को जमीन से जुड़ी जरूरी सुधारों की सुविधा सीधे उनके द्वार तक पहुंचाना है।

इस अभियान के अंतर्गत डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा। इन महत्वपूर्ण कार्यों को हल्का स्तर पर शिविर लगाकर पूरा किया जाएगा। इस राजस्व महाअभियान के तहत ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर जमाबंदी कराई जाएगी। संयुक्त जमाबंदी के मौखिक बंटवारे के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग जमाबंदी सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top