Haryana

रोहतक: फोन पर भेजा लिंक क्लिक करते ही हुआ बैंक खाता खाली, मामला दर्ज

रोहतक, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे है। साइबर ठगों द्वारा एक युवक को फोन पर आरटीओ चालान के बहाने एपीके लिंक भेजा गया और जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक किया तो उसका अकाउंट खाली हो गया। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव समरगोपालपुर निवासी जितेन्द्र ने बताया कि उसके पास वाटस-ऐप पर आरटीओ चालान एपीके नाम की फाइल आई, जिस पर उसने क्लिक किया तो उसके खाते से रूपये कटने के मैसेज आने शुरू हो गए। पीड़ित ने बताया कि पांच बार ट्रांजेक्शन में उसके खाते से एक लाख 25 हजार रूपये निकाल लिए गए। साइबर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

———–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top