
हिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । डिस्ट्रिक्ट रोल बॉल एसोसिएशन, हिसार की अंडर -17 वर्ग की रोल बॉल टीम ने करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। टीम के इस शानदार प्रदर्शन में कोच पावेल, सुनील गंगवा और राहुल की अहम भूमिका रही, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने यह सफलता अर्जित की। कोचों की टीम ने खिलाडिय़ों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बढ़ाने का काम किया।डिस्ट्रिक्ट रोल बॉल एसोसिएशन के प्रधान हिमांशु शर्मा ने बुधवार काे इस शानदार सफलता पर टीम के खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीम की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के साथ किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। कोच सुनील गंगवा ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा की कुल 15 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में हिसार की टीम ने अपने उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि टीम के 3 खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय रोल बॉल चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की टीम में हुआ है, जो आने वाले समय में राज्य और देश का नाम और भी ऊंचा करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
