Haryana

हिसार : फीस में बढ़ोतरी कर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही सरकार:खोवाल

छात्रों के धरने पर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल।

जीजेयू में छात्रों के धरने को दिया समर्थन, छात्रों की मांगों को पूरा करने की मांग उठाईहिसार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट एवं पीसीसी डेलीगेट एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल अपनी टीम के साथ गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के विरोध में दिए जा रहे छात्रों के धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने छात्रों से मिलकर मुख्य मांगों व मुद्दों के बारे में चर्चा की।एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बुधवार काे छात्रों की सभी मांगों को जायज बताते हुए गुजवि प्रशासन और सरकार से तुरंत मांगों को पूरा करने की बात कही। धरने को संबोधित करते हुए लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में मनमाने ढंग से फीस वृद्धि की जा रही है। प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी को देखते हुए गुजवि की फीस काफी अधिक है जो कि छात्रों के साथ ज्यादती है। जिस तरह से फीस में वृद्धि की जा रही है उससे यह लग रहा है कि अब उच्च शिक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर गरीब बच्चों की पहुंच से बाहर हो जाएगी। सरकारी विश्वविद्यालयों में फीस कम होने की वजह से गरीब परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं लेकिन अगर सरकार इस तरह से फीस में बढ़ोतरी करती रही तो उनके लिए उच्च शिक्षा एक सपना बनकर रह जाएगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल ही उनकी शिक्षा का सहारा होते हैं लेकिन सरकार इन्हीं में अनाप शनाप फीस और अन्य खर्चे बढ़ा रही है। इससे सरकार की मंशा साफ है कि सरकार यह चाहती है कि गरीब परिवारों के बच्चे अशिक्षित रहें और वे अधिक पढ़ न सकें। इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट पवन तुंदवाल एडवोकेट, बजरंग इंदल, शैलेश वर्मा, श्वेता शर्मा एडवोकेट, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, मीना तिजारिया एडवोकेट, कुसुम एडवोकेट, रीटा, मनीषा, संजना, तनीषा, निशा, जयप्रकाश, जितेन बजाज और छात्र नेता हरिकेश ढाँड़ा, सतपाल वर्मा व अन्य मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top