Haryana

सोनीपत: तालाब संरक्षण को अशाेका विवि के साथ मिलकर चलेगा अभियान

सोनीपत: तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर  वर्मा और कुलपति सोमक राय चौधरी साथ में

सोनीपत, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में जल संरक्षण और तालाबों

के जीर्णोद्धार को लेकर सरकारी प्रयासों में तेजी लाई जा रही है। इसी दिशा में हरियाणा

तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने अशोका विश्वविद्यालय के

कुलपति सोमक राय चौधरी से मुलाकात कर जागरूकता अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श

किया।

सोनीपत स्थित अशोका विश्वविद्यालय

में बुधवार को हुई बैठक में हरियाणा तालाब प्राधिकरण के प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार

वर्मा और विश्वविद्यालय के कुलपति सोमक राय चौधरी के बीच तालाब संरक्षण को लेकर विस्तार

से चर्चा हुई। इस अवसर पर वर्मा ने विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी

से गांवों में चल रहे तालाब जागरूकता अभियानों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

वर्मा ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय

में जीर्णोद्धार किए जा रहे तालाबों के लिए तृतीय पक्ष गुणवत्ता आश्वासन एवं उत्कृष्टता

केंद्र की स्थापना की जाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा तालाब प्राधिकरण के पीडीएमएस

पर दर्ज 19871 तालाबों में से 11022 तालाब प्रदूषित हैं। इनमें से 6542 तालाबों को

2025-26 की वार्षिक कार्य योजना में शामिल किया गया है। अकेले सोनीपत जिले के 311 तालाबों

को योजना में लिया गया, जिनमें 29 पर कार्य पूर्ण हो चुका है और 5 पर कार्य प्रगति

पर है।

वर्मा ने कहा कि तालाबों की सफाई

और रखरखाव के लिए केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी

है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विशिष्ट अवसरों पर तालाबों की सफाई करें और पौधरोपण

करें, जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहे। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ग्रामीणों के साथ

मिलकर तालाब पर पौधरोपण किया और पंचायती राज अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्य करने

के निर्देश भी दिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top