बलिया, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव में पत्नी से विवाद के बाद पति का शव तालाब किनारे जलकुम्भी में पाया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए से आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।
सहतवार थाना के अतडरिया गांव के बाहर तालाब के किनारे जलकुम्भी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। गांव के चौकीदार ने इसकी सूचना बुधवार सुबह थाने पर दिया। जानकारी होते ही सहतवार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को जलकुम्भी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त 35 वर्षीय अनिल चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान के रूप में हुई जो अतडरिया का ही रहने वाला था। परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अनिल चौहान का उसकी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के कारण उसकी पत्नी 27 जुलाई को अपने दो बच्चों को छोड़कर चली गयी थी।
एएसपी उत्तरी अनिल झा ने बताया कि दो दिन पहले ही अनिल चौहान की पत्नी वापस गांव आयी थी। जिसके बाद अनिल चौहान ने अपनी पत्नी को लेकर उसी दिन मायके छोड़ आया था। पुलिस के अनुसार अनिल काफी समय से पत्नी के साथ चल रहे विवाद के कारण परेशान था। एएसपी ने कहा कि तालाब की जलकुम्भी में मिले युवक के शव के गले पर चोट के निशान हैं। शव का परीक्षण फॉरेसिंक टीम के द्वारा भी किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
