
काठमांडू, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज लैंडलॉक्ड विकासशील देशों (एलएलडीसी) पर तीसरे संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दौरान तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दिमुहामेदो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने तुर्कमेनिस्तान को एलएलडीसी के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही नेपाल के साथ मिल कर पर्यटन क्षेत्र में विकास करने का भी आग्रह किया।
अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस मुलाकात के बारे में पोस्ट करते हुए ओली ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति को नेपाल भ्रमण का निमंत्रण देने की जानकारी दी। इससे पहले आज पीएम ओली ने सम्मेलन में व्यापार सुविधा और क्षेत्रीय सहयोग पर गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। सत्र में उन्होंने एलएलडीसी के सामने आने वाली संरचनात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग और व्यापार सुविधा उपायों को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।
गोलमेज सम्मेलन में व्यापार बाधाओं को कम करने, संपर्क अवसंरचना में सुधार करने और भूमि से घिरे देशों के बीच आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
