
सागर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह एक काॅलेज बस का ब्रेक फेल हाेने के बाद काेतवाली थाने की सीढियाें से जा टकराई। बस में करीब 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे में बस में सवार एक छात्रा और एक शिक्षिका घायल हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ज्ञानसागर कॉलेज की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0485 बुधवार सुबह छात्राें काे लेकर जा रही थी। इस दाैरान तीनबत्ती तिराहे से बड़े बाजार की तरफ आते वक्त अचानक बस के ब्रेक फेल हाे गए। ड्राइवर ने बस को संभालने की कोशिश की लेकिन वह अनियंत्रित हाेकर सीधे कोतवाली थाने की सीढ़ियों से जा टकराई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में सवार छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। छात्रा और शिक्षिका को मामूली चोट आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जिस जगह बस रुकी, उसके ठीक बगल में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। अगर बस सीढ़ियों की बजाय ट्रांसफार्मर से टकराती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि समय रहते बस रुक गई और ट्रांसफार्मर की चपेट में नहीं आई। पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर थाने में खड़ा कराया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि तकनीकी खराबी थी या लापरवाही।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
