Haryana

जींद : राज्य व राष्ट्रीय मार्गों पर नहीं होने चाहिए अवैध कट

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम।

जींद, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि सड़कों पर अवैध कटों से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चयन किया जाए ताकि संबंधित विभागों द्वारा उनका सुधार किया जा सके। अधिकारी सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाएं। सड़क सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। एसडीएम बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर गठित कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एसडीएम ने लोक निमार्ण विभाग के भवन व सड़कें तथा एचएसएएमबी व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित सडकों का समय-समय पर निरीक्षण कर उनकी मरम्मत आदि के जो भी कार्य है वो उन्हे पूरा करते रहे। एसडीएम ने जिला परिषद, सरपंच, खंड समिति, रोडवेज विभाग के अधिकारियों को कहा कि गांव व कस्बे में लोगों की मांग के अनुरूप बनने वाले बस क्यू शैल्टरों के लिए सड़क सुरक्षा समिति की अनुमती लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के कोई भी बस क्यू शैल्टर नही बनाया जाना चाहिए।

अंडरब्रिज में बरसाती पानी भरने पर 24 घंटे में निकालना होगा पानी

बरसाती मौसम में ज्यादातर रेलवे अंडरपास में पानी भरा रहता है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को कहा कि अंडरपास से पानी निकालने के लिए सरकार द्वारा कॉन्ट्रेकटर को ठेका दिया गया है। लिहाजा संबंधित ऐजेंसी का नाम व फोन नंबर प्रत्येक रेलवे अंडरब्रिज पर अंकित किया जाए ताकि पानी भरने की स्थिती में कोई भी नागरिक अथवा जनप्रतिनिधि इसकी जानकारी सम्बधित एजेंसी को दे सके। एसडीएम ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे सड़क खराब होने की स्थिति में हरपथ पोर्टल पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। जिसको संबंधित विभाग निर्धारित अवधी में पूरा कर सकें। इसके साथ-साथ जब अधिकारी क्षेत्र जाते है अगर उन्हें कहीं पर सड़क खराब या सड़क सुरक्षा को लेकर कोई प्वायंट नजर आता है तो वे भी हरपथ पोर्टल पर तुरंत डालें। बाईपास के जितने भी ओवर ब्रिज हैं, उन्हें नैशनल हाईवे अथोर्टी के अधिकारी तुरंत दुरूस्त कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। दनौदा खुर्द के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध कट बंद हों

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top