बीरभूम, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिले के बोलपुर के शांतिनिकेतन रोड पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, बोलपुर से नतुनहाट जाते समय बस ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी। युवक बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख चालक बस को काफी तेज गति से भगाकर ले गया। इस घटना से इलाके में भारी हंगामा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। बाद में बोलपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
