
नैनीताल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में सतझड़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। बीते शनिवार से यानी बीते 5 दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बुधवार को जनपद के विद्यालयों में रविवार से लगातार चौथे दिन भी अवकाश घोषित रहा।
सरोवर नगरी सहित पूरे जनपद में बारिश के साथ कोहरा छाया है। बीते 24 घंटों में नैनीताल में 120 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार बारिश के कारण अनेक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद का रामनगर-बुआखाल राज्य मार्ग धनगढ़ी नाले में जलस्तर अधिक होने के कारण बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग शेरनाला व सूर्यानाला में जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से यातायात के लिए बंद है।
शेरनाला में स्थिति अधिक गंभीर होने के कारण चौकी कुंवरपुर तथा थाना चोरगलिया गेट से सभी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। उधर अल्मोड़ा-बागेश्वर आदि जनपदों को जोड़ने वाला मार्ग क्वारब पर और जिला मुख्यालय का रूसी बायपास मार्ग भारी मलबा आने से बाधित हो चुके हैं, जहां आवागमन पूरी तरह बंद है। इन मार्गों के लिये प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मार्गों के पुनः सुचारु होने तक इंतजार करें। इसके अलावा बुधवार सुबह ज्योलीकोट-भवाली के बीच अल्मोड़ा हाईवे पायलट बाबा क्षेत्र में मलबा आने से बंद हो गया था।
प्रशासन ने उसे तत्परता से हटा दिया है, जिससे यह मार्ग खुल गया है। इसी प्रकार रामनगर-धनगढ़ी मार्ग भी अब छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। विभागीय टीमें निरंतर कार्य कर रही हैं। प्रशासन सभी बंद मार्गों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक संसाधनों के साथ मार्ग खोलने का प्रयास जारी है। यह मार्ग भी प्रभावित इनके अतिरिक्त कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों जैसे क्वारब-भवाली – ज्योलीकोट, भुजान – बेतालघाट – गर्जिया, शीतला – छतौला, मौना – ल्वेशाल- कालापातल, काठगोदाम – हैड़ाखान – साननी, सैनिटोरियम – सिरोड़ी, नलनी, हरतपा – हली, लमजाला, बजून – अक्सू, फतेहपुर – बेल, भुजियाघाट – सूर्यागांव, रामनगर – भंडारपानी, कांडा – डॉनपरेवा, देवीपुरा – सौड़, खैरना, छीड़ाखान – अधौरा – अमजड़, पतलोट -पश्यां गांव, कोटाबाग-देवीपुरा व सलियाकोट – अर्नपा आदि मार्गों पर भी मलबा आने से आवागमन प्रभावित है। इन सभी स्थानों पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं और मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
