
-प्रशासन ने पहुंचकर की कार्रवाई
मीरजापुर, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव में बुधवार को गंगा में डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। राजेंद्र यादव पुत्र दयाराम उर्फ पुल्लू यादव अपने घर के सामने गंगा में भैंस हांकने गए थे, जहां अचानक पैर फिसल जाने से वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घटना के दौरान शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें खोजने का प्रयास शुरू किया। करीब 100 मीटर दूर झंकार के पास राजेंद्र को गंगा से बाहर निकाला गया और तत्काल कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेंद्र यादव अपने दो भाइयों में बड़े थे। छोटे भाई जग्गू यादव गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
घटना की सूचना पर कानूनगो, लेखपाल और चौकी इंचार्ज पुनीत कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
