Jharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 दिनों तक नेमरा में रहेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रामगढ़, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 दिनों तक अपने पैतृक गांव नेमरा में ही रहेंगे। इस दौरान 13वीं की पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी। पारंपरिक विधि विधान के अनुसार वे अपने पिता और राजनीतिक गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु देवता से प्रार्थना करेंगे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आयोजित होने वाले अनुष्ठान में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन, परिवार के अन्य सदस्य और गांव के लोग शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव में रहेंगे तो अस्थाई रूप से कार्यालय का संचालन भी वहीं से होगा। रामगढ़ जिला प्रशासन भी अपना अस्थाई कार्यालय इसी गांव में स्थापित कर रहा है। कार्यालय के संचालन के लिए इंटरनेट का इंतजाम भी किया जा रहा है। नेमरा गांव में लगे बीएसएनएल के टावर पर ही जिओ कंपनी का सेटअप तैयार किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से जिला प्रशासन के सारे अधिकारी और सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारी नेमरा गांव में ही मौजूद हैं। इस दौरान उन्हें वॉकी टॉकी से अपना संपर्क स्थापित करना पड़ा। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से भारी परेशानी हुई। लेकिन अगले 13 दिनों तक मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top