Uttar Pradesh

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, समर्थकों ने युवक काे पीटा

युवक को पीटते मौर्य समर्थक
स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य

रायबरेली, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हुआ है। मौर्य पर हमला करने वाले युवक की उनके समर्थकों ने जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने करणी सेना को जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के अनुसार अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला बुधवार को रायबरेली से फतेहपुर जा रहा था। इस दाैरान जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर रहे थे। दाेपहर के समय स्वामी प्रसाद माैर्य का काफिला रायबरेली के सारस चाैराहा पहुंचे ताे यहां तमाम कार्यकर्ता उनका स्वागत करने में जुट गए। इस दाैरान एक युवक ने पीछे से मौर्य को पहले माला पहनाई और फिर एक तमाचा जड़ दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार्यकर्ताओं से युवक को छुड़ाया और उसे हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस संबंध में स्वामी प्रसाद माैर्य ने पत्रकारों से कहा कि हमला करणी सेना के लोगों ने किया है। ये लोग योगी सरकार के गुंडे है और वह सजातीय होने का लाभ ले रहे हैं।

———–

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top