Jammu & Kashmir

एनआईए ने श्रीनगर में हिरासत में लिए गए ओजीडब्ल्यू के घर की तलाशी ली

एनआईए ने श्रीनगर में हिरासत में लिए गए ओजीडब्ल्यू के घर की तलाशी ली

श्रीनगर, 06 अगस्त हि.स.। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने बुधवार को श्रीनगर के इखराजपोरा इलाके की रुस्तम कॉलोनी में एक आवासीय घर पर आतंकवाद से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में छापेमारी की।

वह जम्मू की कोट भलवाल जेल में जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंद

यह छापेमारी हाशिम फारूक मीर, फारूक अहमद मीर के बेटे के घर पर की गई जिसकी पहचान एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में हुई है और वह वर्तमान में हिरासत में है।

सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18, एनआईए जम्मू की भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) के तहत एफआईआर संख्या आरसी 01/2025 के मामले में चल रही जाँच का हिस्सा थी और शुरुआत में यूएपीए की धारा 13, 18, 39, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (धारा 3/4) और बीएनएस की धारा 103, 109, 115(2) और 3(5) के तहत एफआईआर संख्या 66/2024 कोठीबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top