उधमपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शारदा माता मंदिर के पास एक मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएटेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है जबकि नौ अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
