West Bengal

शुभेंदु के काफिले पर हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते भाजपा

सिलीगुड़ी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । कूचबिहार में राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में सिलीगुड़ी में भाजपा ने टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी बटालियन मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान भाजपा समर्थकों ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा की गिरफ्तारी की भी मांग किया। प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों तरफ जाम लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची और सड़क को जाममुक्त कराया।

डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी के कहा कि शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के पीछे कोलकाता में बैठे नेतृत्व का हाथ हैं। पुलिस की मौजूदगी में शुभेंदु के गाड़ी के शीशे तोड़े गए। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा की मौजूदगी में यह हमला हुआ है। भाजपा अविलंब उदयन गुहा की गिरफ्तारी की मांग करती है।

उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को कूचबिहार में भाजपा विधायकों पर हुए हमले के संबंध में कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक से मिलने गए थे। कूचबिहार के खागराबाड़ी चौपथी पर उनका काफिला पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान गो बैक के नारे भी लगाए गए। शुभेंदु की कार का शीशा तोड़ दिए गए थे। हमले के विरोध में राज्य भर में भाजपा का विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top