
सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ट्रक के नीचे छिपकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को फूलबाड़ी सीमा से पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी युवक का नाम जीबन रॉय है। वह बांग्लादेश के रंगपुर जिले का निवासी है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, जवानों ने उस ट्रक के चालक को भी पकड़ लिया है जिसका नाम रंजीत उरांव है। बीएसएफ ने दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए एनजेपी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूटान नंबर प्लेट वाला पत्थरों से लदा एक ट्रक बांग्लादेश में पत्थर उतारने के बाद फूलबाड़ी स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश कर रहा था। फूलबाड़ी सीमा पर मंगलवार को रूटीन तलाशी के समय बीएसएफ जवानों ने ट्रक की तलाशी ली। उस समय एक युवक वाहन के नीचे बैठा दिखाई दिया। जब युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकालकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
