
कोलकाता, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने एक पोस्ट में शुभेंदु ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभया के माता पिता से इतनी भयभीत हैं कि वे झाड़ग्राम चली गई हैं और पुलिस नवान्न में उनकी कुर्सी बचाने में लगी है। शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर लिखा “डॉक्टर बहन पर अत्याचार और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभया के माता-पिता से इतनी डरी हुई हैं कि खुद को बचाने के लिए झाड़ग्राम भाग गई हैं।”
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि एक वर्ष पूर्व आर जी कर में महिला डॉक्टर के साथ जो अमानवीय घटना घटी थी, उसके जिम्मेदारों को अब तक सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के परिजन अब मुख्यमंत्री, जो साथ ही स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, से नवान्न जाकर जवाब मांगने वाले हैं। इसी डर से मुख्यमंत्री प्रशासनिक कार्यक्रम का बहाना बनाकर शहर से दूर भाग गई हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “हावड़ा के नीली बिल्डिंग की चौदहवीं मंज़िल पर स्थित मुख्यमंत्री की कुर्सी को कोई न हिला दे, इसलिए पूरे राज्य की पुलिस को सड़कों पर उतारा जा रहा है।”
इसी कड़ी में बुधवार शाम हावड़ा के शिबपुर पुलिस लाइन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। जानकारी के अनुसार, नवान्न अभियान’ को लेकर 9 अगस्त को एक कार्रवाई प्रस्तावित है, जिसकी पूर्व तैयारी के लिए 6 अगस्त को शाम 5 बजे पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग रखी गई है। इसमें राज्य के विभिन्न उच्च पदस्थ आईपीएस अधिकारियों को बुलाया गया है।
शुभेंदु अधिकारी ने इस बैठक को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस जनता की आवाज़ दबाने और सत्ता की कुर्सी बचाने में लगी है। जनता को न्याय दिलाने में उनकी रुचि नहीं है।
बहरहाल, नेता प्रतिपक्ष का यह बयान आगामी ‘नवान्न अभियान’ को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ते टकराव का संकेत दे रहा है। देखना होगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या राज्य सरकार की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
