Haryana

पलवल : मुख्यमंत्री की गई घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करवाएं: गौरव गौतम

खेल राज्य मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते हुए पलवल को जलभराव व जाम मुक्त बनाने के लिए दिए सख्त निर्देश

पलवल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री द्वारा जिला में की गई घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूरा करवाते हुए धरातल पर उतारें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) के तहत जो कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें पोर्टल पर भी अपडेट करवाएं ताकि उनके वास्तविक स्टेटस का पता चल सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं से संबंधित जो कार्य फिजिबल और नॉट फिजिबल हैं उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला में समय प्रबंधन के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए, जिससे आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। खेल राज्य मंत्री बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर घोषणाएं की जाती हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यो में गुणवत्ता सहित अन्य किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य शेष है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा जो विकास परियोजनाएं शुरू की जानी हैं उनके टेंडर जारी किए जाएं। इससे पहले स्वीकृत परियोजनाओं से जुड़ी प्रशासनिक स्वीकृति, एस्टीमेट के साथ जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाए ताकि तीव्र गति से निर्माण कार्य शुरू हो सकें। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला, एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top