HEADLINES

धराली आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते।

-मुख्यमंत्री बोले, प्रत्येक प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित-चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार

उत्तरकाशी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनपद स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों में और तेजी लाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की जानकारी प्राप्त की और उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ कर दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार स्थिति में हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि क्षेत्र में रेस्क्यू और मेडिकल कैम्पस की स्थापना कर दी गई है। प्रभावितों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

—————–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top