
खाचरौद, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद क्षेत्र में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध सर्व हिंदू समाज द्वारा किए जा रहे है आंदोलन से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और हिंदू समाज की लापता हुई दोनों युवतियों को तलाश लिया। इस घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। पुलिस मंगलवार देर रात्रि लापता एक युवती व मुस्लिम समाज के एक को थाने लेकर आई। जिसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग पुलिस थाने पहुंच गए । इसी दौरान थाने पर मुस्लिम समाज के कुछ युवक भी आ गए और दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। जिससे मामला गर्मा गया और बाद में रात 1 बजे के दरमियान मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में एक स्थान पर एकत्रित होने लगे। इस सूचना के बाद हिंदू समाज के लोग भी एकत्रित होने लगे। इस की खबर लगते ही जिला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया और आसपास के आधा दर्जन थाने नागदा, बिरलाग्राम, बड़नगर, महिदपुर, भाटपचलाना का बल खाचरोद में तैनात कर दिया गया। जिसके बाद रात 3 बजे मामला शांत हुआ।
गौरतलब है कि गत 5 दिन में खाचरोद क्षेत्र से हिंदू समाज की दो युवतियों को मुस्लिम समाज के दो युवक भगा ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस थाना में कराई थी । पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पहली घटना गांव चांपानेर में 01 अगस्त की रात्रि में हुई थी। गांव डोडिया में निवास करने वाला मुस्लिम समाज का सादिक 20 वर्षीय महाविद्यालय की छात्रा को ले गया था। सादिक शादीशुदा है उसके दो बच्चे भी है जबकि युवती हाविद्यालय में पढाई करती है। इसके घटना के बाद 2 अगस्त को बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज द्वारा पुलिस थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन के चेतावनी दी थी। इस घटना के एक दिन बाद 3 अगस्त की रात्रि में खाचरोद निवासी सेजान एक हिन्दू युवती को भगा ले गया। लगातार दो घटना होने से 4 अगस्त को हिंदू समाज ने खाचरोद शहर बंद का आंदोलन कर दिया और 7 अगस्त को महापंचायत बुलाने की घोषणा की गई।
मामला तनाव पूर्ण होता देख
मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने युवतियों को ले गए मुस्लिम समाज के युवकों के परिजनों से पूछताछ की। हिंदू समाज के आक्रोश और पुलिस प्रशासन की शक्ति से सेजान युवती को मंगलवार को उसके रिश्तेदार के यहां उज्जैन में छोड़ गया, जबकि दूसरे युवक सादिक को पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से पकड़ लिया और युवती एवं युवक को रात 10.30, बजे पुलिस थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने दोनों यूवकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल अभी तैनात है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Ravindra singh Raghuvanshi
