
नाहन, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। बुधवार 6 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान (स्कूल) और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियांका वर्मा (आईएएस) द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के अंतर्गत जारी किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी, जबकि सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को पूर्व की भांति संस्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। यह व्यवस्था पूर्व में 2 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार पहले से ही लागू है।
भारतीय मौसम विभाग शिमला ने 6 अगस्त के लिए सिरमौर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है जिससे भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, पेड़ों के गिरने और सड़कों के बाधित होने की घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन के अनुसार, ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों की कई सड़कें पहले से ही बाधित हैं और मौसम की स्थिति और बिगड़ सकती है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद करना जरूरी समझा गया।
जिला प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थानों और संबंधित अधिकारियों को इस आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
