CRIME

बदमाशों अे युवक का हाथ-पैर बांधकर बोरे में डालकर फेंका

कामरूप, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कामरूप में जोरशिमुली के महावीरपाथर में ईएंडडी तटबंध पर बीती रात एक सनसनीखेज घटना हुई। अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या के इरादे से एक युवक के हाथ-पैर बांधकर बोरियों में डालकर छोड़ दिया गया था। युवक की पहचान टेकलीफुटा (कमलापुर) निवासी तैयब अली के पुत्र अली अकबर के रूप में हुई है।

रात के अंधेरे में स्थानीय लोगों की आवाज सुनकर बदमाशों का समूह मौके से फरार हो गया। युवक को बाद में स्थानीय लोगों ने सदमे की स्थिति में बचाया और गरैमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top