
हुगली, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाल में लगातार बरसात के कारण एकाएक मकान गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। कोलकाता में पहले ही तीन मकान गिर चुके हैं। अब हुगली के चुंचुड़ा के तामलीपाड़ा इलाके में जर्जर मकान का एक हिस्सा गिर गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दरअसल, तामलीपाड़ा में हरिदास दत्ता नाम के व्यक्ति का मकान है। वह मकान इस समय जर्जर हालत में है। हुगली चुंचुड़ा नगर पालिका ने पहले ही मकान को जर्जर घोषित कर दिया था। लेकिन साझेदारों के बीच विवाद के कारण मकान को ढाहना संभव नहीं हो पा रहा था। इसी बीच मंगलवार रात मकान के पिछले हिस्से का एक हिस्सा पड़ोसी दास परिवार के घर के सामने ढह गया।
इससे दास परिवार के घर का मुख्य द्वार बंद हो गया। सविता दास और उनका पोता घर के अंदर फंस गए। खबर मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके तुरंत बाद, चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार और हुगली चुंचुड़ा नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सीआईसी जयदेव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में, नगर पालिका ने दास परिवार के घर के सामने पड़े मकान के ढहे हुए हिस्से को हटवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
