Uttar Pradesh

रक्षाबंधन पर बहनों को झटका: सिस्टम अपडेट के चलते पोस्ट ऑफिस से नहीं भेजी जा सकेंगी राखियां

फोटो - पोस्ट ऑफिस पर खड़े लोग

भाइयों की कलाई रहेगी सूनी, डाक विभाग की लापरवाही से बहनों में नाराजगी

औरैया, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक और पारंपरिक पर्व के मौके पर डाक विभाग की लापरवाही बहनों पर भारी पड़ रही है। कंप्यूटर सिस्टम अपडेट के नाम पर बीते पांच दिनों से डाक विभाग द्वारा रजिस्ट्री सेवा बाधित कर दी गई है, जिससे जिले के हजारों भाई-बहनों का त्योहार फीका होता नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त से जिले के मुख्य डाकघरों अजीतमल, औरैया, बाबरपुर और मुरादगंज में रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। इसका सीधा असर उन बहनों पर पड़ रहा है, जो समय से पहले अपने परदेश में रहने वाले भाइयों को राखी भेजना चाहती थीं। अब जबकि 9 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है, तो बहनों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं।

पोस्ट ऑफिस में राखी लेकर पहुंची महिलाएं मायूस होकर लौट रही हैं। उनका कहना है कि विभाग को यह सिस्टम अपडेट रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार के बाद करना चाहिए था। अब लाखों की संख्या में राखियां न समय पर पहुंच पाएंगी और न ही भाइयों की कलाई पर बंध पाएंगी।

वरिष्ठ डाक अधीक्षक चंद्रशेखर से फोन पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि विभागीय तकनीकी अपग्रेडेशन के तहत यह कार्यवाही की जा रही है, और मंगलवार तक सिस्टम सामान्य होने की संभावना थी। लेकिन मंगलवार बीत जाने के बावजूद सेवाएं सुचारु नहीं हो पाई हैं। यही नहीं, रजिस्ट्री सेवा के साथ-साथ पहले से आई हुई रजिस्टर्ड डाक भी लोगों तक वितरित नहीं हो पा रही है।

डाक विभाग की इस लापरवाही से विभाग को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं आमजन की भावनाओं पर भी आघात पहुंच रहा है। रक्षा बंधन जैसे रिश्तों के पर्व पर ऐसी अनदेखी से बहनों में खासा आक्रोश है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top