Jharkhand

सत्य अमर लोक संस्था ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते संस्था के सदस्यगण

रांची, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरमू रोड स्थित व्यायामशाला परिसर में सत्य अमर लोक संस्था की ओर से मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड ने एक ऐतिहासिक शख्सियत को खो दिया। इसकी भरपाई नामुमकिन है। उन्होंने गुरुजी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए हमेशा के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। सभा का समापन गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ किया गया।

मौके पर सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

श्रद्धांजलि सभा में संस्‍था के उपाध्यक्ष प्रदीप राजगढ़िया, सचिव कमल गुप्ता, संजय गुप्ता, नारायण महेश्वरी, रवि नारसरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top