Uttar Pradesh

ईडब्ल्यूएस बच्चों के लिए टीएसएच में छठे प्रशिक्षण सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 13 अगस्त से आरंभ होगा नया सत्र

प्रेस वार्ता में जानकारी देते सुचित अग्रवाल व अन्य

कानपुर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में वीरेंद्र स्वरूप पार्क स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण में अब छठे प्रशिक्षण सत्र की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को द स्पोर्ट्स हब में हुई पत्रकार वार्ता में कानपुर नगर निगम के इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल ने दीं। उन्होंने बताया कि प्रेस वार्ता में टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव और मुख्य क्रिकेट कोच शशिकांत खांडेकर संयुक्त रूप से मौजूद रहे।

इंटरनल ऑडिटर सुचित अग्रवाल ने बताया कि छठे सत्र के लिए आवेदन पत्रों का वितरण 25 जुलाई से किया जा रहा है। इसके उपरांत सात अगस्त से चयन ट्रायल्स आयोजित होंगे, जिनके आधार पर योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। 13 अगस्त से नए प्रशिक्षण सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में बच्चों को दस प्रमुख खेल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, जूडो, कबड्डी, कराटे, तैराकी, शूटिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होता है, जिसका लाभ विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन बच्चों को मिलता है, जिनमें प्रतिभा तो होती है लेकिन संसाधनों का अभाव उन्हें पीछे रोक देता है।

सुचित अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले पिछले सप्ताह स्पोर्ट्स हब परिसर में नगर निगम और समन्वय समिति के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आगामी सत्र की रूपरेखा तय की गई थी। उन्होंने कहा कि बैठक में अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि मार्च 2023 से जुलाई 2025 के बीच पांच प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से कुल 1259 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इनमें से कई खिलाड़ियों ने जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए कुल 88 पदक जीतकर संस्थान और शहर का गौरव बढ़ाया है। द स्पोर्ट्स हब ने अल्प समय में जिस प्रकार से खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बनता जा रहा है। छठे सत्र में भी बड़ी संख्या में आवेदन की संभावना जताई जा रही है।

बैठक में आईटी विशेषज्ञ अशुतोष विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. देवेश दुबे, ऑडी स्टेडिया कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजीव गर्ग और ट्रांस स्टेडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top