Uttar Pradesh

तीन जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने अमेठी में मारा छापा

गेट पर चश्पा की गई नोटिस
दुकान को सील करने की फोटो
मकान को शील करते हुए
एसडीएम और पुलिस की उपस्थिति

अमेठी, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी कस्बे में अवैध रूप से दवाओं के बड़े भंडारण की जानकारी मिलने पर औषधि विभाग अयोध्या मण्डल के सहायक आयुक्त के निर्देश पर छापेमारी गयी। एसडीएम की उपस्थित में अंबेडकरनगर, सुलतानपुर और अमेठी के ड्रग इंस्पेक्टरों की संयुक्त टीम ने यह छापा डाला है। हालांकि एक घंटे की छापेमारी के दौरान मकान/दुकान का कोई भी मलिक सामने नहीं आया। इसके बाद टीम ने दुकान को शील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है।

मंगलवार को दोपहर बाद औषधि विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने अमेठी कस्बा पहुंचकर गांधी चौक के पास चाणक्यपुरी गली में स्थित एक मकान पर छापा डाला। यह छापा एसडीएम अमेठी आशीष कुमार सिंह तथा स्थानीय पुलिस टीम की उपस्थिति में डाला गया। किंतु छापे के दौरान मकान/दुकान का ताला नहीं खुला। 1 घंटे से अधिक यह टीम इंतजार करती रही। अंत में चाबी न मिलने पर छापेमारी करने आई टीम ने गेट पर लगे ताले को शील करते हुए गेट पर नोटिस चस्पा करके वापस लौट गयी।

अमेठी के ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्र ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर 31 जुलाई को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। उसमें यह बताया गया था कि एक गोदाम में अवैध रूप से भंडारित दवाएं मौजूद हैं। उसका लोकेशन पब्लिक पैथोलॉजी के बगल बताया गया था। इसी सूचना पर आज हम लोग आए। अवैध रूप से संचालित करने वाले फर्म के मालिक मौजूद नहीं मिले। बगल के दुकानदार ने बताया कि यह मेरा है लेकिन वह भी बाद में मुकर गया। भविष्य में मुझे यह किराए पर लेना है। एसडीएम अमेठी आशीष कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top