Uttar Pradesh

क्लस्टर-5 वॉलीबाल में शकुन विद्या निकेतन चैम्पियन

शकुन विद्या निकेतन

प्रयागराज, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । शकुन विद्या निकेतन देवरख, नैनी प्रयागराज सीबीएसई क्लस्टर-5 वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग में चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुंतला मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि प्रतापगढ़ न्यू एन्जिल्स स्कूल में एक से चार अगस्त तक आयोजित हुई प्रतियोगिता के फाइनल में शकुन विद्या निकेतन ने डॉ. एएलआई मेमोरियल सनबीम स्कूल रोहनिया वाराणसी को सिर्फ एक सेट के मुकाबले में 21-17 से हराया।

विजेता टीम के अर्पित द्विवेदी, अंकित मिश्रा, वैभव शर्मा, विनीत कुमार सिंह, अंकित सिंह, रूद्र चौरसिया, आदित्य यादव, शौर्य प्रताप सिंह का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। विद्यालय के खेल शिक्षक प्रवीण पांडेय टीम के कोच रहे। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या शकुंतला मिश्रा, उप प्रधानाचार्या आकांक्षा मिश्रा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top