जम्मू, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने आज अखनूर में भाजपा की अखनूर जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में जिले भर में तिरंगा यात्राओं की योजना बनाने और उन्हें संगठित करने पर केंद्रित थी। बैठक में डीडीसी अध्यक्ष भारत भूषण, विधायक मोहन लाल भगत, डीडीसी उपाध्यक्ष सूरज सिंह, भाजपा जिलाप्रभारी बृजेश्वर राणा और जिला अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा सहित जिला टीम, मंडल अध्यक्ष, महासचिव और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्राएं महज प्रतीकात्मक आयोजन नहीं हैं वे सामूहिक लामबंदी हैं जो देशभक्ति को प्रेरित करती हैं और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करती हैं। हर बूथ, गांव, वार्ड तिरंगे की भावना से गूंजना चाहिए। भारत भूषण ने यात्राओं में जमीनी स्तर की भागीदारी पर जोर दिया और कहा कि अखनूर के हर कोने में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।
मोहन लाल भगत ने कहा कि इस तरह के अभियान युवा पीढ़ी में गौरव पैदा करते हैं और राष्ट्रीय मूल्यों के साथ उनका जुड़ाव गहरा करते हैं। कुलदीप राज शर्मा ने सभी मंडलों में पूर्ण पैमाने पर समन्वय और लामबंदी का आश्वासन दिया। उन्होंने पुष्टि की, हम हर घर और हर दिल तक तिरंगे को ले जाने के लिए तैयार हैं।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
