

कोलकाता, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दक्षिण बंगाल सीमांत की 11वीं बटालियन ने नदिया जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर चप्पलों में बेहद चालाकी से छिपाकर एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का अवैध सोना ले जा रहे थे।
बीएसएफ ने मंगलवार को इस बारे में एक बयान जारी किया है जिसमें बताया है कि सोमवार को सीमा चौकी विजयमठ को सूचना मिली थी कि दो तस्कर करीमपुर से कृष्णानगर बस द्वारा अवैध सोना लेकर जा रहे हैं। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर महिषबथान क्षेत्र में बस को रोका गया और पूर्व में प्राप्त पहचान के आधार पर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में चप्पलों के भीतर छिपाए गए सोने के सात टुकड़े और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं और मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने कबूल किया कि सोना जलांगी में किसी व्यक्ति से लिया गया था, जिसे कृष्णानगर बस स्टैंड पर किसी और को सौंपना था। इसके बदले उन्हें रकम मिलने वाली थी, लेकिन बीएसएफ ने उन्हें गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया। जब्त सोने का वजन 1030.720 ग्राम और कीमत लगभग एक करोड़ पांच लाख 75 हजार 187 आंकी गई है।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में यह गुप्त सूचना के आधार पर सोने की तस्करी नाकाम करने की तीसरी बड़ी घटना है। दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की कि यदि उन्हें तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो बीएसएफ की ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर सूचित करें। विश्वसनीय सूचना देने पर इनाम मिलेगा और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
