CRIME

घर से सवा तीन लाख रुपये और जेवर लेकर किशोरी गायब, केस दर्ज

11 वीं का लापता हुआ छात्र कुछ घंटे बाद बेहोशी की हालत में पड़ा

मुरादाबाद, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मझोला क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी अपने घर से सवा तीन लाख रुपये की नकदी और जेवर लेकर चंपत हो गई। किशोरी के पिता ने इस मामले में मंगलवार काे मझोला थाने में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।

मझोला क्षेत्र के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव बांहपुर निवासी मोहित उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर बीती 25 जुलाई की दोपहर तीन बजे लेकर गया। युवक के कहने पर उसकी बेटी घर से सोने के एक जोड़ी कुंडल, अंगूठी, चांदी की पाजेब और लगभग 3.25 लाख रुपये नकद लेकर परिवार को बगैर बताए चली गई।

थाना मझोला प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनाें की तहरीर पर आरोपित मोहित के खिलाफ आज रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों की तलाश भी शुरू कर दी है।

——————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top