Madhya Pradesh

सीहोरः कलेक्टर, डीआईजी तथा एसपी ने कुबेरेश्वर धाम में किया कावड़ यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण

सीहोरः कलेक्टर, डीआईजी तथा एसपी ने कुबेरेश्वर धाम में किया कावड़ यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण

सीहोर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीहोर नगर के सीवन नदी घाट से कुबेरेश्वर धाम तक बुधवार, 06 अगस्त को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कावड़ यात्रा सीहोर बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे से प्रारंभ होगी और गंगा आश्रम रोड़, सीवन नदी घाट, कोलीपुरा चौराहा, इंदौर नाका, चौपाल सागर होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी। कलेक्टर बालागुरू के., डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कावड़ यात्रियों की सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कुबेरेश्वर धाम का निरीक्षण किया।

उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान पेयजल, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी शुक्ला ने इंदौर-भोपाल आने जाने वाले वाहनों के मार्ग डाइवर्जन के संबंध में भी निर्देश दिए ताकि यातायात का सुगम संचालन हो सके। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट पर मोटरबोट, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर पेयजल की उपलब्धता के भी निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ में दो महिलाओं की मौत

प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में निकलने वाली कांवड यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलवार को ही कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए थे। इस दौरान यहां भारी भीड़ के चलते भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 8 से 10 श्रद्धालु चक्कर और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि कुबेरेश्वर धाम में भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए जगह कम पड़ने लगी, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। कई स्थानों पर अफरातफरी का माहौल बन गया। तीन लोग नीचे गिर गए। इनमें से दो की दबने से मौत हो गई। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन दोनों मृतकों की पहचान नहीं कर सका है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता ने हादसे को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

इधर, मानसून सत्र के लिए भोपाल पहुंचे सीहोर विधायक सुदेश राय ने हादसे को लेकर कहा कि बेहद दुख की बात है। मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी इसकी जानकारी दी है। कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को कांवड़ यात्रा है। इसमें शामिल होने दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु यहां आ गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने अपनी ओर से सभी इंतजाम कर रखे हैं। भीड़ ज्यादा होने के चलते हादसे हो जाते हैं। मैं मौके पर पहुंचकर देखूंगा कि अनहोनी कैसे हुई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top