West Bengal

सेवक-रंगपो सुरंग रेल परियोजना, ढहा सुरक्षा दीवार

सेवक-रंगपो सुरंग रेल परियोजना, ढहा सुरक्षा दीवार सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सेवक-रंगपो रेल परियोजना की सुरंग ढह गई है। मंगलवार को टनल संख्या सात के सामने बनी विशाल सुरक्षा दीवार ढह गई। स्थानीय लोगों ने कल सुरक्षा दीवार में दरारें देखी थी। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी से सिक्किम और कालिम्पोंग जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-10 छह अगस्त की शाम तक पूरी तरह से बंद रहेगा।

सिक्किम प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, भूस्खलन के कारण रंगपो -सिलीगुड़ी मार्ग श्वेतीझोरा भी अब जाम हो गया है।

उल्लेखनीय है कि सेवक को पड़ोसी राज्य सिक्किम से रेल मार्ग से जोड़ने का काम चल रहा है। इस परियोजना के 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना का निर्माण इरकॉन नामक कंपनी कर रही है। शुरुआती तौर पर विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश के कारण पहाड़ों की चट्टानों और मिट्टी के नरम होने के कारण सुरक्षा दीवार ढह गई।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top