Bihar

बिहार के नालंदा में नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

नालंदा, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अस्थावां थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनोरमपुर गांव के पास गोइठवा नदी में मंगलवार कि सुबह 50 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान मनोरमपुर गांव निवासी कारू पासवान के पुत्र शैलेन्द्र पासवान के रूप में की गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बुजुर्ग सुबह शौच के लिए गोइठवा नदी की ओर गये था। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि नदी के किनारे पानी से भरे गड्ढे में हाथ पैर धोने के क्रम में पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए । जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के दौरान गोताखोरों ने उनका शव गड्ढे से निकाला।

शव बरामद होने के बाद घटना की जानकारी अस्थावां थाना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए माडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top