Uttrakhand

नदियों-तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क

जिलाधिकारी हरिद्वार

हरिद्वार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में सोमवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश और पहाड़ी जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते जिले की अधिकांश नदियों, तालाब, नालों और जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपील की कि बरसात के दौरान अनावश्यक यात्राएं न करें, बहुत आवश्यता पड़ने पर ही यात्रा करें।

जिलाधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, राजस्व, सिंचाई, लोनिवि, शिक्षा सहित सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में बने रहने, जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क में रहने, अपने मोबाइल नम्बर ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जलभराव या बाढ़ की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही काे सहन नहीं की िकया जाएगा। आमजन की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नदी तटीय इलाकों के आसपास रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे भी सतर्क रहें, नदी एवं जलाशयों के पास अनावश्यक रूप से न जाएं, बच्चों को भी तालाबों, नालों के पास खेलने से रोकें।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top