
सोनीपत, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में फार्मेसी समेस्टर परीक्षाओं के लिए पूर्णमूर्ति
कॉलेज ऑफ फार्मेसी को एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां विभिन्न कॉलेजों के
लगभग अढ़ाई हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षार्थियों ने केंद्र
पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है।
पंडित बी.डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक
द्वारा संचालित बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मेसी) समेस्टर परीक्षाएं जिले में प्रारंभ
हो चुकी हैं। सोनीपत जिले के लिए परीक्षा का एकमात्र केंद्र पूर्णमूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी,
कामी रोड परिसर को बनाया गया है। इस केंद्र पर जिले के आठ फार्मेसी कॉलेजों के लगभग
अढ़ाई हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने अनुशासन, बैठने की व्यवस्था,
जल सुविधा व शांत वातावरण की प्रशंसा की। चेयरमैन विजयपाल नैन ने बताया कि इस परीक्षा
केंद्र में पूर्णमूर्ति कॉलेज के साथ-साथ भगवान महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,
भारत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, जीबीएम कॉलेज, हिंदू कॉलेज, आईआईटीएम, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट
ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज तथा साउथ प्वाइंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी के परीक्षार्थी सम्मिलित
हो रहे हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी संदीप
शाक्य, डॉ. स्वीटी, कुलदीप प्रबंधन की टीम सक्रिय रूप से व्यवस्थाओं में जुटी रही।
कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी
की है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
