Haryana

हरियाणा में अब बेटी के जन्म पर भी किन्नर देंगे बधाई

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बैठक लेते हुए

-हरियाणा सरकार का फैसला, 1100 रुपये देंगे प्रोत्साहन राशि

चंडीगढ़, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए अहम कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रांसजेंडर समुदाय राज्य भर में लड़कियों के जन्म का जश्न मनाने में सक्रिय रूप से शामिल हो। इसके तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य उन घरों में जाएंगे, जहां लड़की का जन्म होता है। ठीक वैसे ही जैसे वे पारंपरिक रूप से लड़के के जन्म पर करते हैं और लड़की के परिवार को ‘आपकी बेटी हमारी बेटी’ योजना के तहत एलआईसी में निवेश किए गए 21 हजार रुपये का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।

इसके लिए हरियाणा सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को भी प्रोत्साहित करेगी और ऐसे ट्रांसजेंडरों को न्यूनतम 1100 रुपये की राशि देने का प्रस्ताव है। यह पूरा अभियान संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की देखरेख में चलाया जाएगा।

हरियाणा सरकार द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में गठित एसटीएफ की बैठक में यह निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 1 जनवरी से 31 जुलाई तक राज्य का लिंगानुपात सुधरकर 907 हो गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 899 था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) और 12 सप्ताह से अधिक के गर्भपात के मामलों में रिवर्स ट्रैकिंग लागू कर रहा है। जुलाई में संदिग्ध रिवर्स ट्रैकिंग मामलों में 32 एफआईआर दर्ज की गईं, जिनमें 32 गिरफ्तारियां हुईं। इसके अतिरिक्त चार और मामलों में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चालू है। इसके अलावा नियमों की उल्लंघना करने वाले निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को 38 नोटिस जारी किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top