Haryana

फरीदाबाद : चाइनीज मांझा बेच रहे तीन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

दुकान में जांच करते हुए पुलिस।

फरीदाबाद, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ स्थित पंजाबी मोहल्ला में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ दुकानदार खुलेआम इस जानलेवा मांझा की बिक्री कर रहे हैं, जिस पर सरकार ने पहले ही सख्त प्रतिबंध लगा रखा है। छापेमारी के दौरान पतंग व मांझा बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन दुकानों-मनोज, नितिन और समीर अरोड़ा की दुकानों से चाइनीज मांझा बेचे जाने की पुष्टि हुई। जांच में समीर की दुकान से आठ, नितिन की दुकान से सात और मनोज की दुकान से पांच चाइनीज मांझा के बंडल बरामद किए गए। गौरतलब है कि चाइनीज मांझा, जो नायलॉन व मेटल मिश्रित होता है, वह अत्यंत खतरनाक माना जाता है और इससे हर साल कई लोग घायल होते हैं। पक्षियों की जान भी जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। दुकानदारों द्वारा इस प्रतिबंध की अवहेलना करना भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। उपायुक्त के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top